YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जेट के कर्मचारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर किया प्रदर्शन - सरकार से लगाई मदद की गुहार

जेट के कर्मचारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर किया प्रदर्शन - सरकार से लगाई मदद की गुहार

एयरलाइन के आर्थिक संकट के समाधान के लिए जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वो सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं। एक कर्मचारी ने कहा कि तीन-चार महीने का वेतन नहीं ‎मिला है इसलिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का पांच महीने का वेतन बकाया है। हम अपील करते हैं कि सरकार या कोई और अधिकृत संस्था जेट का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने में मदद करे। हम देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बेहतरीन एयरलाइन के तौर पर जेट की पहचान बनाना चाहते हैं। इस लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी सी मदद की जरूरत है। 
इससे पहले मंगलवार को ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स और स्टाफ एसोसिएशन ने मुंबई पुलिस से एयरलाइन के प्रमोटर नरेश गोयल, निदेशकों और आला अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की, ताकि ये लोग देश छोड़कर न भाग सकें। गोयल एनआरआई हैं और आम तौर पर लंदन में रहते हैं। संकटग्रस्ट जेट एयरवेज की 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई है लेकिन अब तक कोई बड़ा नाम बोली के लिए सामने नहीं आया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट किरन पावस्कर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे से मिलकर दो पेज का मांग पत्र सौंपा। इसमें जेट की सभी सेवाएं बंद कराने के लिए नरेश गोयल और जेट के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पावस्कर ने जेट एयरवेज के हालात किंगफिशर एयरलाइंस और कंबाटा एविएशन वाले न बनें इसके लिए इस कदम को जरूरी बताया।

Related Posts