YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विलियम्सन ने 2021 का पहला दोहरा शतक बनाया चार या इससे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले क्लब में शामिल 

विलियम्सन ने 2021 का पहला दोहरा शतक बनाया चार या इससे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले क्लब में शामिल 

क्राइस्टचर्च । यहां पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने साल 2021 की शानदार शुरुआत करते हुए दोहरा शतक लगाया है। कीवी कप्तान विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दोहरा शतक बनाया। यह कीवी विलियम्सन का चौथा दोहरा शतक है। विलियम्सन ने अपनी इस पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और भारत के चेतेश्वर पुजारा सहित 14 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली हालांकि अब भी विलियम्सन से काफी आगे हैं। विलियम्सन के शतक से मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भी अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। विलियम्सन ने मंगलवार को 112 रन से आगे खेलना शुरू किया और टी-ब्रेक के बाद अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 200 रन का आंकड़ा हासिल करने के लिए 327 गेंदें खेलीं और 24 चौके लगाये।विलियम्सन इस पारी के साथ ही उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 4 या इससे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक दोहरे शतक बनाने के ब्रैंडन मैक्कुलम की बराबरी भी कर ली है। 
विलियम्सन इस पारी से पहले उन 15 बल्लेबाजों में शामिल थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं। इनमें स्मिथ, पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल शामिल हैं। गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिंपसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लेंगर और सनथ जयसूर्या ने भी 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं। 
 

Related Posts