YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एमएसपी पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या पहुंची 10 लाख के पार -उत्तर प्रदेश की योगी सकार ने किया अब तक 10 हजार करोड़ का भुगतान

एमएसपी पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या पहुंची 10 लाख के पार -उत्तर प्रदेश की योगी सकार ने किया अब तक 10 हजार करोड़ का भुगतान

लखनऊ । यूपी में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पाने वाले किसानों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है। योगी सरकार ने अब तक 10 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किसानों का किया है। हर रोज इसमें बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। खाद्य विभाग को उम्मीद है कि लक्ष्य से कहीं ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद इस साल की जायेगी। यूपी में धान की खरीद अपने तय लक्ष्य के करीब पहुंच गयी है। इसके जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लेने की प्रबल संभावना है क्योंकि खरीद का अभी काफी समय बचा हुआ है। यूपी में इस साल 55 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया था। 5 जनवरी तक 53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर ली गयी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 लाख मीट्रिक टन ज्यादा धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
  खाद्य और रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि 5 जनवरी की सुबह तक कुल 53 लाख 13 हजार 654 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गयी है। ये खरीद 10 लाख 15 हजार 743 किसानों से की गयी है। 1868 और 1888 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को भुगतान किया जा रहा है। खरीद के 72 घण्टे के भीतर किसानों को धान का पैसा मिल रहा है। इस साल भी हम लक्ष्य से कहीं ज्यादा धान की खरीद करेंगे। धान खरीद करने में 11 एजेन्सियों को लगाया गया है। पश्चिमी यूपी में 31 जनवरी तक जबकि पूर्वी यूपी में 28 फरवरी तक धान खरीद की जायेगी। ऐसे में लक्ष्य से कहीं ज्यादा धान की खरीद की उम्मीद है।
 

Related Posts