YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 35 साल के लंबे अंतराल के बाद चार ओपनर आजमाने पर मजबूर कंगारु

 35 साल के लंबे अंतराल के बाद चार ओपनर आजमाने पर मजबूर कंगारु

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया 35 साल के लंबे अंतराल के बाद एक ही टेस्ट सीरीज में चार ओपनर आजमाने पर मजबूर हुआ है। भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्‍स ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने विल पुकोवस्की के साथ पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि डेविड वॉर्नर चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वॉर्नर भारत के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेल चुके थे, लेकिन चोट के कारण वह एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेल सके थे। 
हालांकि वॉर्नर की वापसी सफल नहीं रही, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांच के निजी स्कोर पर आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 1985-86 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार ओपनर आजमाए थे। पर्थ टेस्ट में जहां एंड्रयू हिल्डिच और कैपलर वेसेल्स ने पारी की शुरुआत की थी, वहीं सिडनी टेस्ट में रोबी केर और वेन फिलिप्स ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। बता दें कि एडिलेड में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
 

Related Posts