YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना कॉलर ट्यून हटाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला

अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना कॉलर ट्यून हटाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला

 नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में कोविड-19  जागरूकता वाली मोबाइल कॉलर ट्यून हटाने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, किसी भी मोबाइल कॉल से पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में बनाई गई मोबाइल कॉलर ट्यून के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना से बचाव के कुछ तरीके बताए जाते हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना (कोविड-19 ) के केसों में कमी का दौर लगातार जारी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी घटकर 1 फीसदी से नीचे बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 650 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.28 लाख से अधिक हो गई है। वहीं कल संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 10,625 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 654 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 16 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,28,352 हो गई है। बुधवार को दिल्ली में 719 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर चले गए। राजधानी में अब कोरोना वायरस ;संक्रमण के 4481 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 4562 था। वहीं, अब तक कुल 6,13,246 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,625 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 74,650 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 39,623 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी  ट्रूनैट टेस्ट और 35,027 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 9,08,1233 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 4,77,959 टेस्ट किए गए हैं।
 

Related Posts