YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम दल की संयुक्त बैठक सीट बंटवारे पर चर्चा

 पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम दल की संयुक्त बैठक सीट बंटवारे पर चर्चा

कोलकाता  । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोलकाता में चर्चा के लिए कांग्रेस और वाम दल आज संयुक्त बैठक करेंगे। कांग्रेस और वाम सीट साझा समन्वय समिति के सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि सीट-बंटवारे और अन्य मुद्दों पर बैठक होगी। कांग्रेस और लेफ्ट केंद्र सरकार के कुशासन के खिलाफ संयुक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के होने में कुछ महीने ही बचे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार दूसरे महीने बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं। वे 9 जनवरी को राज्य का दौरा करेंगे। मालूम हो कि पिछले दौरे दौरान नड्डा के काफिले पर साउथ 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में हमला हुआ था। कोलकाता से तकरीबन 145 किलोमीटर दूर स्थित ईस्ट बर्दवान जिले के कटवा इलाके में होने वाले एक राजनीतिक कार्यक्रम में नड्डा हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि 19 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बंगाल में पिछले दौरे के दौरान हमले को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस बार वे गाड़ी से यात्रा करने के बाद, कोलकाता से बर्दवान तक हेलीकॉप्टर के जरिए से जाएंगे। बीजेपी के एक नेता ने बताया नड्डा पहले एक रैली में शामिल होंगे और फिर दैनहट में पार्टी समर्थक के घर पर लंच करेंगे। वे बर्दवान के सरबमंगला मंदिर भी जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि नड्डा और कहां-कहां जाएंगे, यह अभी तय नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। शाह ने 19-20  दिसंबर को राज्य का पिछला दौरा किया था। इसमें उन्होंने पश्चिमी मिदनापुर और बीरभूम जिले में राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी, छह विधायकों, कांग्रेस और लेफ्ट के तीन अन्य विधायकों समेत कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था।
 

Related Posts