जयपुर। प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियां 18 जनवरी से प्रारंभ हो जाएंगी। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से शुरूहोंगी। इसके बारे में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राजस्थान में 11 जनवरी से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज ,नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति, गृह विभाग ने दे दी है। कक्षा 1 से 8 तक की नियमित कक्षाएं बंद रहेंगी। कोचिंग संस्थानों को 18 जनवरी से खोलने की अनुमति गृह विभाग ने दे दी है।
स्कूल-कॉलेजों को खोलने के लिए सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान नौंवी से 12वीं तक के स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया था। सीएम गहलोत ने कहा था कि देश और प्रदेश में कोविड-19 के नये स्वरूप (स्ट्रेन) के मामले सामने आना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए इस वायरस से अत्यधिक प्रभावित ब्रिटेन सहित अन्य देशों से प्रदेश में आए यात्रियों पर विशेष नजर रहेगी। सीएम गहलोत ने इन यात्रियों की कोविड जांच एवं सघन स्क्रीनिंग करने का आदेश जारी किया था। गहलोत कोविड-19 की समीक्षा कर रहे थे।
रीजनल नार्थ
राजस्थान में 18 जनवरी से शुरू होंगी शैक्षणिक गतिविधियां -गृह विभाग ने जारी किए आदेश, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी