कोलकाता । पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मोर्चा संभालने पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे। अंडाल एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल में रहने वाले हिंदी भाषियों ने बड़ी संख्या में मिलकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद मिश्रा दुर्गापुर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए l मिश्रा ने मंच से शंख बजाकर विजय का उद्घोष किया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह समय ऐसा है जब हमारे मन के अंदर एक तड़प होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के कठिन संघर्ष, मेहनत और लगन की चर्चा देशभर में होती है जब यहां के कार्यकर्ताओं को पीड़ा होती है उन पर हमले होते हैं तब हम मध्य प्रदेश में रहने वाले भजपा के कार्यकर्ता भी छटपटा जाते हैं उन्होंने कहा कि अब परीक्षा का समय है। हम सबको राष्ट्र हित के लिए भाजपा की सरकार बनाने के कार्य में लगना है। इस दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया और प. बंगाल के सहप्रभारी राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन भी मौजूद थे। दुर्गापुर में नरोत्तम मिश्रा चाय पर चर्चा भी की । रात्रि में भी डॉ मिश्रा को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी। इस दौरान जनता में भारी उत्साह था।
रीजनल ईस्ट
बंगाल में नरोत्तम का शंखनाथ "कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं तो मप्र के भाजपा कार्यकर्ता भी छटपटा जाते हैं "