नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के विवेक विहार, बवाना और पटपड़गंज समेत आठ इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार के दिन 300 के अंक के ऊपर रहा। केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता की स्थिति इसी के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली की हवा सोमवार और मंगलवार को अपेक्षाकृत साफ-सुथरी रही थी। लेकिन, बुधवार को इस खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 के अंक पर रहा। चौबीस घंटों के भीतर इसमें 29 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। जबकि, दिल्ली के आठ निगरानी केंद्र ऐसे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच मौसम के कारकों की वजह से वायु गुणवत्ता की स्थिति इसी के आस-पास रहने के आसार हैं।
रीजनल नार्थ
राजधानी दिल्ली के इन आठ इलाकों की हवा बेहद खराब