चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने आज उस आदेश को निरस्त कर दिया है जिसमें 100 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सिनेमाघरों के संचालन की इजाजत दी गई थी। केंद्र ने तमिलनाडु ने इस आदेश को वापस लेने को कहा था। तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार ने पिछले सप्ताह सिनेमाघरों से प्रतिबंध हटाया था।राज्यों के सिनेमाघर अब केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। तमिलनाडु सरकार ने इसी सप्ताह गुरुवार को यह सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी करने का आदेश जारी किया था।
कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने आदेश से कोरोना के मामलों में इजाफा होने की आशंका जताते हुए एआईएडीएमके सरकार से सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शक क्षमता को मंजूरी देने वाले आदेश को वापस लेने को कहा था।
तमिलनाडु सरकार ने नवंबर 2020 में सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी।
रीजनल साउथ
तमिलनाडु ने 100 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सिनेमाघरों के संचालन के आदेश को निरस्त किया