बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री तब्बू अपने आपको हर किरदार में ढाल कर दर्शकों को लुभाना बखूबी जानती हैं। इसलिए चाहे रोमांटिक मूवी हो या कॉमेडी सभी जगह तब्बू फिट नजर आती हैं। ऐसे में तब्बू की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' के चर्चे बहुत हो रहे हैं, जिसमें वो अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म प्रमोशन के लिए तब्बू और अजय देवगन जगह-जगह पहुंचे हैं। टीवी शोज में भी इन्हें फिल्म प्रमोशन करते हुए देखा गया है। इससे पहले तब्बू ने आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म ‘अंधाधुन’ में अपने रोल को बखूबी निभाया था। खास बात यह रही कि इस फिल्म में तब्बू का नेगेटिव रोल था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। अब खबर आ रही है कि सालों बाद तब्बू और सैफ अली खान एक साथ काम करते दिखने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म जवानी जानेमन को सैफ के होम प्रोडक्शन ब्लैक नाइट फिल्म के बैनर तले बनाया जाएगा, जिसमें तब्बू और सैफ अली मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कर करेंगे, जबकि सैफ एक ऐसे शख्स का किरदार निभाने जा रहे हैं जो कि 40 साल का है, लेकिन उम्र के मुताबिक उसका व्यवहार नहीं है।
एंटरटेनमेंट
जवानी जानेमन में तब्बू के साथ सैफ