भारत में टेलिकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए भारतीय एयरटेल ने पिछले दिनों अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में काफी बदलाव करने के साथ ही कंपनी ने एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट के प्लान में भी बदलाव कर दिया है। एयरटेल का यह 4 जी हॉटस्पॉट डिवाइस अब रेंटल पर भी उपलब्ध है। 4 जी हॉटस्पॉट को लेकर रिलायंस जिओ और एयरटेल के बीच काफी जोरदार कॉम्पिटिशन चल रहा है। इन दोनों कंपनियों ने अपनी इस सेवा को लगभग एक साथ और एक ही कीमत पर मार्केट में लांच किया था।
एयरटेल ने अपनी इस सेवा को कुछ महीनों पहले 999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। एयरटेल ने इस कॉम्पिटिशन में आगे बढ़ने के लिए अपनी इस सर्विस की कीमत को घटाकर 399 रुपये कर दिया है। एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए 399 रुपये के शुरुआती कीमत वाले एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट प्लान को लिस्ट कर दिया गया है। जियो हॉटस्पॉट की बात करें तो जियो की ऑफिशल वेबसाइट पर इस डिवाइस की कीमत अभी 1,999 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 50जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड कम होकर 80 केबीपीएस पर आ जाएगी। प्लान में किए गए बदलाव से पहले यूजर्स को एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस के लिए अलग से 999 रुपये देने पड़ते थे।
रिलायंस जियो से अगर इसकी तुलना करें तो डिवाइस कनेक्टिविटी के मामले में एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस थोड़ा पीछ है। एयरटेल से जहां 10 डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है,वहीं जियो आपको 32 डिवाइसेज को कनेक्ट करने की सहूलियत देता है। एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट में हाई-स्पीड 4जी इंटरनेट स्पीड दी जा रही है। वहीं जियो 150एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 50 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड दे रहा है।
इकॉनमी
सस्ता हुआ एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट, जियो को देगा टक्कर?