मुंबई, । महाराष्ट्र में 20 जनवरी से छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कॉलेज शुरू किये जाएंगे. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी है. सामंत ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण राज्य के कॉलेज बंद हैं. फिलहाल केवल कुछ शिक्षण संस्थान कार्यरत हैं जो 9वीं से 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. यहां भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. साथ ही वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया.
- मुंबई में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
मुंबई के सभी स्कूल अब 15 जनवरी 2021 तक बंद रहेंगे. पहले 31 दिसंबर 2020 तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इसे 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना के नए तरह के मामले सामने के बाद यह फैसला लिया गया है. मुंबई मनपा की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई और कहा गया कि कोरोना के नए मामलों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में 20 जनवरी से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगी कॉलेज