इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल के टिकट केवल दो मिनटों में ही बिक जाने से जहां प्रशंसक हैरान हैं। वहीं इससे कई सवाल भी उठ रहे हैं। इसका कारण यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिना किसी पूर्व सूचना के बुधवार को टिकटों की बिक्री शुरु कर दी और उसके बाद दो मिनट के अंदर ही यह बंद भी हो गयी क्योंकि सभी टिकट बिक गये। इसपर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) की कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने सवाल उठाते हुए कहा, 'फाइनल के सभी टिकट मिनटों में कैसे बिक सकते हैं? यह काफी हैरान करने वाली बात है। इस मामले में बीसीसीआई को फाइनल देखने की उम्मीद लगाये प्रशंसकों को जवाब देना होगा।' प्रशंसकों को जब तक टिकटों के बारे में पता चलता तब तक सारे टिकट बिक गये थे।
फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 मई रविवार को खेला जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 39,000 है। अक्सर मैचों के 25,000 से 30,000 टिकट ही बिकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ किसी को पता ही नहीं चला। सूत्रों की माने तो 1000, 1500, 2000, 2500, 5000, 10000, 12500, 15000 और 22500 रुपये के टिकट बिकने वाले थे लेकिन, इवेंटस नाउ ने ने 1500, 2000, 2500 और 5000 वाले टिकटों को ही बेचा। अन्य 12500, 15000 और 22500 वाले टिकटों का क्या हुआ? कुछ पता नहीं चला। इस बारे में प्रशंसकों ने सवाल उठाये हैं। इवेंटस नाउ का कहना है कि इस बारे में जो भी आशंकाएं हैं उस बारे में बीसीसीआई से ही पूछे।
स्पोर्ट्स
आईपीएल फाइनल की टिकट बिक्री पर उठे सवाल