मुंबई, । मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से नई दिल्ली के लिए एक वन-वे सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है:-
02177 वन- वे सुपरफास्ट विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 11.1.2021 को 23.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी और पलवल। संरचना: 17 द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच। आरक्षण: 02177 वन-वे सुपरफास्ट विशेष ट्रेन की बुकिंग विशेष शुल्क के साथ 10.1.2021 को सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर आरंभ होगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।
रीजनल वेस्ट
मुंबई-नई दिल्ली वन-वे विशेष ट्रेन