YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 विधानसभा उपचुनाव के साथ 90 सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी आरएलपी -आरएलपी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में की घोषणा 

 विधानसभा उपचुनाव के साथ 90 सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी आरएलपी -आरएलपी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में की घोषणा 

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने कहा कि वह राज्य में आगामी तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव व 90 स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी। आरएलपी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह घोषणा की। सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजग से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आरएलपी अपने बूते पर लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। 
  उन्होंने कहा कि पार्टी शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व नगर निकायों में विकास के मुद्दों को लेकर ये चुनाव लड़ेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधानसभा के आगामी उपचुनाव भी लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में तीन सीटें मौजूदा विधायकों के निधन से खाली हुई हैं जिनमें कांग्रेस के दो व भाजपा का एक विधायक शामिल है। राज्य में वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच गठित किए जाने पर बेनीवाल ने कहा कि यह समानांतर भाजपा है और प्रधानमंत्री के लिए चुनौती है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के कुछ समर्थकों ने यह मंच बनाया है। इसके साथ ही बेनीवाल ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर युवाओं व अन्य मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बेनीवाल ने कहा कि किसान आन्दोलन के समर्थन में शाहजहांपुर बार्डर पर आरएलपी का पड़ाव जारी रहेगा और उनकी पार्टी किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है। पार्टी का पश्चिमी राजस्थान के ग्रामीण इलाकों अच्छा खासा प्रभाव है। इसके कारण आने वाले पंचायती राज चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनावों में नये समीकरण कांग्रेस और बीजेपी को भी नुकसान पहुंचायेंगे।
 

Related Posts