YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 चिंता न करें पूरे पांच साल तक चलेगी बिहार की सरकार -हार पर मंथन के बाद पार्टी नेताओं से बोले सीएम नीतीश कुमार 

 चिंता न करें पूरे पांच साल तक चलेगी बिहार की सरकार -हार पर मंथन के बाद पार्टी नेताओं से बोले सीएम नीतीश कुमार 

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तमाम लोगों को भरोसा दिलाया है कि सरकार पांच साल चलेगी। पटना में पार्टी की अहम बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी। आप लोग निश्चिंत होकर अपने क्षेत्र में जाइए और सरकार जो विकास का कार्य कर रही है, उसे जनता तक पहुंचाइए। नीतीश ने कहा कि हम लोग राजनीति सेवा के लिए करते हैं, स्वार्थ के लिए नहीं।
सीएम ने कहा कि समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमलोगों को काम करना है। हमें जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबके लिए एक समान काम करना है। जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे कई उम्मीदवारों ने पराजय के लिए सहयोगी पार्टी भाजपा पर हार के लिए भाजपा पर निशाना साधा तो किसी ने पार्टी को 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की नसीहत दी। बैठक में एक एक करके तमाम नेताओ ने अपनी राय रखी। नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। तरह-तरह के भ्रम फैलाये जा रहे हैं, आप इसका उपयोग लोगों के बीच अपनी पॉजिटिव बातों को रखने में करिए। नीतीश कुमार ने चेतावनी भी दी कि कुछ पाने की लालसा में जो लोग इस पार्टी में है, यह पार्टी उन लोगों के लिए नहीं है। जो निस्वार्थ भाव से काम करते हैं करते हैं उन्हें पार्टी जरूर आगे बढ़ाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने भी कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम बेहद बेशक संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन सच यह है कि इस चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ और उनकी विशेषता की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे नेता काम में लगे रहते हैं, वैसा ही हमें प्रोएक्टिव होकर काम करना है। अब हम सत्ताधारी हैं इसलिए हमारी क्लास अलग है, कोई ईगो नहीं पालना है। जदयू पहले भी नंबर वन पार्टी थी आज भी है और आगे भी पार्टी रहेगी।
 

Related Posts