YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

शिल्पा ने बताई अपनी ब्रांड वैल्यू बनने की कहानी

शिल्पा ने बताई अपनी ब्रांड वैल्यू बनने की कहानी

 इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की ब्रांड वैल्यू अभी भी कम नहीं हुई है। शिल्पा के अनुसार ब्रांड वैल्यू को समय के साथ टॉप पर रखना मुश्किल बात है। उन्होंने बताया कि ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए बहुत सी कीमत चुकानी पड़ती है। दरअसल मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंची शिल्पा ने प्रोडक्ट एंडोर्समेंट और ब्रांड वैल्यू पर बात की। शिल्पा ने कहा कि वह ऐसी जिंदगी जीने का प्रयास करती है, जिससे जागरूकता फैले और लोगों तक जानकारी पहुंचे, ताकि वह इस हेल्थी लाइफ जी सकें। शिल्पा ने कहा कि आपकी ब्रांड वैल्यू तभी बढ़ती है, जब आप कई चीजों के लिए ना बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ना बोले के लिए काफी साहस होना चाहिए, फिर चाहे किसी भी ब्रांड के लिए कितना भी पैसा क्यों ना मिल रहा हो। शिल्पा ने बताया कि उन्होंने इस ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने के लिए कई सारे पैसे और प्रोडक्ट को एंडोर्स करने से इनकार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह जिन चीजों पर विश्वास करती हैं, उन चीजों को कम पैसों में भी इनडोर्स करती हैं।

Related Posts