
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक शतक और अर्धशतक लगाने के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगाने का का कमाल दसवीं बार किया है। स्मिथ ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए। इसके साथ ही स्मिथ ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में वह जैक्स कैलिस, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर,रिकी पोटिंग, एलन बॉर्डर, एलिस्टर कुक और कुमार संगकारा से भी आगे निकल गये हैं। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ने नौ बार यह कारनामा किया है जबकि इंग्लैंड की ओर से टिम कुक ने 8 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगाये हैं। इसके अलावा बॉर्डर, सचिन, पोटिंग और वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने 7-7 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगाये हैं।