बॉलीवुड में अब मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के डेब्यू करने की खबर है। मानुषी खतरों खिलाडी यानि अक्षय कुमार के साथ बडे परदे पर आने की तैयारी कर रही है। 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर भी अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। आ रही खबरों के मुताबिक मानुषी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ बायोपिक फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ऐतिहासिक योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में साथ काम करते नजर आएंगे। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनने जा रही पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा। पिछले दिनों अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहीं मानुषी छिल्लर फिल्म में राजकुमारी संयुक्ता का रोल निभाएंगी। बता दें कि मानुषी इन दिनों अपने डेब्यू की तैयारी में बिजी हैं। इतना ही नहीं मानुषी एक्टिंग और डांस वर्कशॉप भी अटेंड कर रही हैं। बता दें कि मानुषी के एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां कोई भी मनोरंजन या सौंदर्य प्रतियोगिता से वास्ता नहीं रखता है। अपने परिवार और दोस्तों में मॉडलिंग की दुनिया में आने वाली वह पहली शख्स हैं।मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने 54वीं फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता था। 21 साल की मानुषी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन से पढ़ाई की है।