
सिडनी । भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विकेट न मिलने पर भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाने के साथ ही कई ऐसी हरकतें की जिससे उनकी एकाग्रता भंग हो जाए। मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार सुबह भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में कंगारू गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं ली। ऋषभ आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे।
ऋषभ को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की। पांचवें दिन ड्रिंक के समय स्टीव स्मिथ चुपके से पिच पर आए और बल्लेबाज के मार्क लेने वाली जगह को जूते से कुरेदने लगे हालांकि बाद में जब ऋषभ बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अंपायर से पूछकर दोबारा मार्क तय किया। स्मिथ की ऐसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो में खिलाड़ी का चेहरा तो साफ नहीं दिखाई दे रहा पर बल्लेबाज के मार्क लेने वाली जगह को कुरेदने के बाद जैसे ही इस क्रिकेटर ने मुड़ने की कोशिश की तो उसकी जर्सी पर 49 नंबर दिखा। जो स्मिथ पहनते हैं। ये पहला अवसर नहीं है जब स्मिथ ने इस प्रकार की हरकत की है वह पहले भी इस इस प्रकार के मामलों में शामिल रहे हैं।