अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बेटे डॉनल्ड जूनियर को सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक डॉनल्ड जूनियर को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस के कथित हस्तक्षेप के आरोपों पर चल रही जांच में बयान देने के लिए बुलाया गया है। यह पहला मौका है, जब इस मामले में जांच के तहत राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के परिवार के किसी सदस्य को लीगल समन जारी किया गया है। स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर की ओर से 2016 के कैंपेन में रूस के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाने इनकार करने के बाद यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने 22 महीनों तक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए रूस की ओर से चुनाव में हस्तक्षेप के सहयोग नहीं मिले हैं। हालांकि मुलर ने यह भी कहा है कि अमेरिकी चुनाव में रूस ने हस्तक्षेप की पूरी कोशिश की थी।
वर्ल्ड
ट्रंप के पुत्र को सीनेट की इंटेलीजेंस कमेटी के सामने पेश होने का आदेश