YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शूबाइट' ओटीटी पर होगी रिलीज?  -60 वर्षीय बुजुर्ग की कहानी है जो खुद की खोज में निकल जाता है

 अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शूबाइट' ओटीटी पर होगी रिलीज?  -60 वर्षीय बुजुर्ग की कहानी है जो खुद की खोज में निकल जाता है

मुंबई । बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था। शूजित सरकार अमिताभ बच्चन के साथ एक और फिल्म 'शूबाइट' बना रहे थे तो बनते-बनते ही डिब्बा बंद हो गई। अब खबर है कि यह फिल्म एक बार फिर पूरी करके रिलीज की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ऐमजॉन पर रिलीज किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ऐमजॉन ने इस फिल्म के लिए पैसा भी खर्च किया है। 'शूबाइट' एक 60 के बुजुर्ग की कहानी है जो खुद की खोज में निकल जाता है। सूत्रों के मुताबिक, ऐमजॉन के साथ 'शूबाइट' के प्रड्यूसर की बात हो चुकी हैं और इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। अमिताभ बच्चन की 'शूबाइट' जिसने भी देखी है, उसी ने इसकी तारीफ की है। कहा जाता है कि यह अभी तक की अमिताभ बच्चन की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली फिल्म है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अमिताभ के फैन्स को यह फिल्म कब देखने को मिलती है। वैसे अमिताभ खुद भी इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं और पहले भी सोशल मीडिया पर इसके रिलीज की इच्छा जता चुके हैं। 
 

Related Posts