पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह (आरसीपी) ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने मीडिया से अपील की कि कोई आशय अपनी ओर से मत निकालिए। नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं। एनडीए के चारों दल एकजुट हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद चारों दलों के संयुक्त घोषणा पत्र के आधार पर पांच साल के कार्य भी तय हो गए हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार के सारे विभाग एनडीए के चारों घटक दलों में पहले ही बंट गए हैं। एकदम स्पष्ट है कि किस दल के पास कौन सा विभाग है। खरमास के कारण लेट होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि शुभ-अशुभ तो आपलोग भी समझते हैं। कहा कि तय समय पर मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। जदयू अध्यक्ष ने घोषणा की कि जल्द ही जदयू बिहार के नौजवानों संग ‘युवा संवाद’ आयोजित करेगा। इसके माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी। कहा कि बिहार की सरकार प्रदेश के नौजवानों को अपने राज्य में ही सम्मान के साथ जीवन-यापन के इंतजाम में लगी है। इसको लेकर हमारा दल नौजवानों को जागरूक करेगा। आरसीपी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त विपक्षी दल ने पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। उन्हें मौका नहीं मिला और हमारे नेता नीतीश कुमार ने पहली ही कैबिनेट में 20 लाख युवाओं के रोजगार सृजन का निर्णय ले लिया। इस दिशा में काम भी आरंभ हो गया है। जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार न सिर्फ ठीक से चलेगी बल्कि पांच साल का अपना कार्यकाल भी पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को अपना जनादेश दिया है। खुद भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने भी बार-बार यह कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं, वह प्रशंसनीय हैं। विकास की यह गाड़ी निरंतर चलनी चाहिए। जदयू के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि संगठन में हर स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि युवा जिम्मा संभालेंगे तो पार्टी का भविष्य दूरगामी व मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह ने जिन उम्मीदों के साथ मुझे अवसर दिया है, उन पर काम में वे जुट गए हैं। जदयू का गांव-गांव और हर बूथ तक विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि वरीय नेताओं से विमर्श और मार्गदर्शन मिलने के बाद जल्द ही वे अपनी कमेटियां गठित करेंगे।
रीजनल ईस्ट
आरसीपी सिंह ने कहा बहुत जल्द होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार