
सिडनी । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने कहा है कि वह शीघ्र ही मैदान पर धमाकेदार वापसी करेंगे। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। जडेजा ने कहा है कि उनकी सर्जरी की गई और अब वह तेजी से उबर रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने ट्विटर पर लिखा, सर्जरी हो गई है और इस कारण कुछ दिनों के लिए नहीं खेल पाउंगा। उन्होंने इसी के साथ ही प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही ही धमाकेदार वापसी करेंगे।
इससे पहले बीसीसीआई ने कहा है कि जडेजा 15 जनवरी से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेलेगे। जडेजा के बाएं अंगूठे पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद उनका स्कैन किया गया जिसमें ये बात सामने आई थी कि उनका अंगूठा अपनी जगह से हिल गया था। इस कारण जडेजा को 6 सप्ताह तक आराम करना होगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं है।