YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन से फरार आतंकी की तलाश जारी

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन से फरार आतंकी की तलाश जारी

मैजेस्टिक मेट्रो स्टेशन पर जांच के दौरान विरोध के बाद लापता हुए संदिग्ध आतंकी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त टी. सुनील कुमार ने बताया ‎कि सहायक पुलिस आयुक्त महंत रेड्डी की निगरानी में पांच सदस्यीय तीन टीमें मैजेस्टिक मेट्रो स्टेशन से फरार अज्ञात संदिग्ध की खोज के लिए लगा दी गई हैं। करीब 40 वर्षीय संदिग्ध ने एक गेट से प्रवेश पर रोके जाने के बाद दूसरे गेट से भी मेट्रो स्टेशन में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने मेटल डिटेक्टर के अलर्ट करने पर उसे प्रवेश से रोक दिया। उसकी कलाई में संदिग्ध चीज बंधी थी और बैग में भी कोई भारी वस्तु रखी थी। कुर्ते को कलाई से ऊपर करने और बैग की जांच कराने के लिए कहने पर वह फरार हो गया था। कुमार ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आरोपित की सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया आदि में प्रसारित कर दी गई है।

Related Posts