शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि प्रतिपदा, गुरुवासरे, श्रवण नक्षत्र, क्रजयोगे, ववकरणे, मकर की चंद्रमा, रवि 2 बजकर 45 मिनट पर तथापि दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ उत्तम होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान किंतु जिद्दी हठी त्यागी शिक्षक शिक्षाविद शिक्षा शास्त्री लेक्चरार प्रोफेसर प्रिंसपल तथा योगी हठयोगी तांत्रिक मांत्रिक वैरागी तथा उत्तम वृत्ति वाला ब्रह्मचारी तथा सन्यासी योगी भोगी उत्तम वृत्ति वाला तथा राजगुरु संन्यासी होगा।
मेष- मानसिक बेचैनी दुर्घटनाग्रस्त होने से बचें तथा अधिकारियों से तनाव बढ़ेगा।
वृष- योजनाएं फलीभूत हो सफलता के साधन जुटायें तथा विशेष लाभ होगा।
मिथुन- अचानक उपद्रव कष्टप्रद हो विशेष कार्य स्थिगित रखें कार्य अवरोध होवें।
कर्क- परिश्रम से कुछ सफलता मिले अर्थ व्यवस्था की विशेष चिन्ता बनेगी।
सिंह- किसी अपवाद व दुर्घटना से बचे व्यावसायिक क्षमता में बाधा होगा।
कन्या- व्यावसायिक गति उत्तम चिन्ताएं कम होगी अवरोध के बाद कार्य बनेगें।
तुला- मानसिक बेचैनी उद्विघ्नता के योग बने तथा कुटुम्ब में क्लेश होगा।
वृश्चिक- सार्म्थय वृद्धि के साथ-साथ तनाव भड़के तथा झगड़े संभावित होगें।
धनु- कुटुम्ब की समस्याएं कष्ट प्रद हो तनाव वृथा धन का व्यय होगा ध्यान दें।
मकर- योजनाएं फलीभूत हो सफलता के साधन जुटायें तथा कार्य बनें।
कुंभ- स्वभाव में खिन्नता मानसिक बेचैनी तथा बने हुए बिगड़े जायेंगे।
मीन- तनाव क्लेश व अशांति बनेगी परिश्रम विफल होगे कार्य गति होगी।
आर्टिकल
राशिफल