YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

ड्रग्स केस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया

ड्रग्स केस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई, । दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार ड्रग्स पेडलर से पूछताछ कर छापामारी कर रही है. जाँच की आंच में अबतक ३५ से अधिक लोग आ चुके हैं और ये दायरा और बढ़ने की संभावना है. ख़ास बात ये है कि इस ड्रग्स केस में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं जो या तो ड्रग्स का धंधा करते हैं या फिर ड्रग्स लेते हैं. इस बीच हाल ही में मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में एनसीबी ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है. समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है. एनसीबी के मुताबिक, समीर खान और करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी. एनसीबी का कहना है कि करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20000 रुपये का लेनदेन हुआ है. एजेंसी को शक है कि यह लेन-देन ड्रग को लेकर की गई थी. उसी का सत्यापन करने के लिए समीर खान को बुलाया गया है. ज्ञात हो कि ड्रग केस में एनसीबी की रडार पर कई लोग हैं. मंगलवार को एनसीबी ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था. सोमवार को एनसीबी ने मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी. रामकुमार तिवारी, जयशंकर तिवारी का छोटा भाई है. रामकुमार तिवारी और जयशंकर तिवारी दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं. इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं. 
 

Related Posts