सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के हालात इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए कंपनी लगातार अपनी कुछ योजनाओं में बदलाव कर रही है, साथ ही नई योजना भी पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कुछ योजनाओं को बंद भी किया था। इस बार कंपनी ने अपने एसटीवी 47 और एसटीवी 198 वाली योजनाओं में बदलाव किया है।
बीएसएनएल ने अपने 47 रुपये वाले और 198 रुपये वाले प्लान्स में बदलाव किया है। इनमें से सबसे पहले 47 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में पहले कंपनी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का फायदा सभी सर्किल्स (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) में देती थी। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 11 दिनों की थी। हालांकि अब कंपनी ने इस प्लान को पहले से बेहतर बनाते हुए इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ पूरी वैलिडिटी के लिए 1जीबी डेटा भी देना शुरू किया है। हालांकि वैलिडिटी पहले की तुलना में 2 दिन घटा दी गई है। यानी अब इस प्लान में ग्राहकों को केवल 9 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
अब 198 रुपये वाले की बात करें तो इसमें अभी तक इस प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा दिया जाता था, डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद 40 केबीपीएस की स्पीड मिलती थी। साथ ही यहां ऑफर में पीआरबीटी भी मिलता था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी। हालांकि अब कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए इसकी वैलिडिटी को बढ़ाकर 54 दिन कर दिया है। साथ ही अब इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2जीबी डेटा भी मिलेगा। यानी 198 रुपये वाले प्लान में जहां पहले कुल 42जीबी डेटा मिलता था, तो अब यहां 108जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलावा आपको बता दें बाएसएनएल ने हाल ही में रोज एडिशनल 2.21जीबी डेटा वाले ऑफर को भी एक्सटेंड किया था। इस ऑफर को पहले 31 अप्रैल तक के लिए उतारा गया था। हालांकि बाद में इस ऑफर को आगे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया था। इस ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा प्लान्स जैसे 186 रुपये वाले प्लान में पहले 1जीबी डेटा मिलता था, अब इसमें 3.21जीबी रोज दिया जा रहा है। इसी तरह दूसरे प्लान्स जिनमें रोज 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा था अब उनमें 3.71जीबी दिया जा रहा है।
इकॉनमी
बीएसएनएल ला रहा नया प्लान, ग्राहको को मिलेगा डबल वैलिडिटी और अधिक डेटा