
वाशिंगटन । कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी आगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में सीमित तादाद में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। आगस्टा मास्टर्स अप्रैल में होगी ऐसे में आयोजक इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों पर विचार कर रहे हैं। आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे। अप्रैल में अन्य गोल्फ कोर्स पर होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट की स्थिति हालांकि नवंबर जैसी ही होगी। इसके साथ ही रिडले ने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस का अनिवार्य परीक्षण और मास्क पहनना भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी दर्शकों को अनुमति नहीं दे पाएंगे लेकिन हम यह तय करने की कोशिश करेंगे कि जिन्होंने आगस्टा नेशनल से टिकट खरीदे हैं उन्हें स्थिति सुधरने पर प्रवेश अनुमति दी जाए। ’’