YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 दामाद की गिरफ्तारी पर मंत्री नवाब बोले- कानून से बड़ा कोई नहीं - समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में ‎किया गया  गिरफ्तार 

 दामाद की गिरफ्तारी पर मंत्री नवाब बोले- कानून से बड़ा कोई नहीं - समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में ‎किया गया  गिरफ्तार 

मुंबई । महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मलिक के दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कानून से बड़ा  कोई भी नहीं है। जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी। देश की न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा यकीन है। उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) समीर खान से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक समीर खान और एक ड्रग पैडलर के बीच कुछ ट्रांजक्शन को नोटिस करने के बाद उनको एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।
नवाब मलिक के दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की। एनसीबी ड्रग्स मामले में लगातार बीती रात से ही कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है। समीर खान के घर पर भी एनसीबी ने छापेमारी की है। मुंबई ड्रग्स मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। समीर एनसीबी के समक्ष बुधवार को पेश हुए और उनके बयान को रेकॉर्ड किया गया। एनसीबी का मानना है कि पैडलर को ड्रग्स के लिए भुगतान किया गया था। इसलिए उसे किए गए भुगतान को सत्यापित करने के लिए बुलाया गया था। मामला मुंबई में बीते सप्ताह 200 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त करने से जुड़ा हुआ है। कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मामले और कौशल विकास मंत्री हैं। उनके दामाद समीर खान से पूछताछ की खबर के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा ‎कि अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में। अगले ट्वीट में उन्होंने एनसीपी नेता से चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, नवाब मलिक जवाब दो।
 

Related Posts