YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश के आन मान के लिये आखिरी सांस तक लड़े महाराणा प्रताप जयन्ती पर माल्यार्पण के साथ किया नमन्

देश के आन मान के लिये आखिरी सांस तक लड़े महाराणा प्रताप जयन्ती पर माल्यार्पण के साथ किया नमन्

महाराणा प्रताप का 479 वां जन्म दिन श्रद्धा और संकल्प  के साथ मनाया गया। सिविल लाइन्स स्थित प्रताप चौक पर गुरूवार को  महेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। 
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वरिष्ठ नेता कृष्ण चन्द्र सिंह ने कहा कि  महाराणा प्रताप को  धन-दौलत, गहनों से ज्यादा मान-सम्मान की फिक्र थी। प्रताप ने धन और दौलत को गंवाने में वह कभी पीछे नहीं रहे, लेकिन प्रतिष्ठा के आगे उन्होंने कभी भी घुटने नहीं टेके। ऐसे महापुरूषों के स्मरण और उनके बताये मार्ग पर चलकर ही देश की एकता, अखण्डता अक्षुण्ण रहेगी। उनके विचारों से नई पीढी को अवगत कराये जाने की जरूरत है। आवाहन किया कि सर्व समाज के लोग महाराणा प्रताप जैसे महापुरूष से प्रेरणा ले और देश, समाज की मजबूती के लिये अपना योगदान दें। 
समाजवादी पार्टी   जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, पूर्व प्रमुख बेचूं सिंह, पूर्व डी.सी.एफ. अध्यक्ष धु्रव चन्द्र सिंह, चन्द्रकेश सिंह ‘मनोज’  शिवा जी सिंह,  ए.पी.एन. पी.जी. कालेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  अमन प्रताप सिंह, ई. अक्षय प्रताप सिंह, आदित्य यादव, दीनदयाल त्रिपाठी  आदि ने महाराणा प्रताप के साहस, शौर्य और समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेने के साथ ही नई पीढी को उनके विचारों, योगदान से परिचित कराने की आवश्यकता है। 
महाराणा प्रताप के 479 वें जन्म दिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और गोष्ठी मंे  संजय सिंह, जर्नादन सिंह, राजेन्द्र सिंह,  राज बहादुर सिंह, बीर बहादुर सिंह, सौरभ सिंह, रणविजय सिंह, बेचन सिंह, मनोज सिंह, देशराज सिंह, अभय सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, दीपांशु पाल सिंह, राहुल सिंह, अनुराग सिंह, पंकज सिंह, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम चन्द्र सिंह, रामसिंह यादव, जितेन्द्र बीर बहादुर सिंह, राज मोहन सिंह ‘राजू’ विपुल सिंह, दीपक सिंह, अनमोल सिंह, अमन चौधरी, विषद चौधरी, राम अजोर यादव, अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिब्लू’ के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे। 

Related Posts