
अहमदाबाद । मकर संक्रांति मनाने अहमदाबाद आए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज सपरिवार सुबह शहर के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। पत्नी, पुत्र, पुत्र वधु और पोती के साथ मंदिर पहुंचे अमित शाह ने गौ माता की भी पूजा की और गजराज को गन्ने खिलाए। मकर संक्रांति के दिन जगन्नाथजी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथजी के दर्शन किए। मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज की विशेष व्यवस्था की गई थी। अमित शाह के आगमन को देखते हुए मंदिर में पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मकर संक्रांति के पर्व पर भगवान जगन्नाथजी का विशेष श्रृंगार किया गया था। मकर संक्रांति के अवसर पर अमित शाह ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के थलतेज और घाटलोडिया में पतंग भी उड़ाए और आसपास की छतों पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया।