YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) विनीत कुमार के लिए आधार एक अहम अनुभव रहा

(रंगसंसार) विनीत कुमार के लिए आधार एक अहम अनुभव रहा

अभिनेता विनीत कुमार सिंह का कहना है कि उनका आगामी सामाजिक ड्रामा 'आधार' एक छोटे से गांव के आम आदमी द्वारा आधार कार्ड बनवाने की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 5 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। विनीत ने कहा, "फिल्म 'आधार' एक छोटे से गांव के एक आम आदमी की यात्रा को बताती है जो अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है। इस फिल्म को करना मेरे लिए एक सीखने जैसा और दिलचस्प अनुभव था। मैं बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं। सुमन घोष द्वारा निर्देशित फिल्म झारखंड के जमुआ के एक व्यक्ति की कहानी है। घोष ने कहा, "मैं 'आधार' के सिनेमाघरों में आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं आधार के एक अलग और अद्भुत कॉन्सेप्ट को लेकर बेहद संतुष्ट हूं। हमने कुछ पहलुओं को संबोधित करने के लिए हास्य का इस्तेमाल किया है, जिससे लोग निश्चित रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे।"

Related Posts