अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा ईरान ने 2015 के समझौते में उसकी परमाणु गतिविधियों को लेकर तय हुई शर्तों के पालन पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक कि वह नए हाल ही में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों से बाहर निकलने का तरीका नहीं तलाश लेता। लंदन दौरे पर पहुंचे पोम्पिओ ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह देखना जरूरी है कि ईरान के इस कदम का वास्तव में मतलब क्या है।