YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का चिली से मुकाबला 17 से 

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का चिली से मुकाबला 17 से 

नई दिल्ली । भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम आजकल चिली के दौरे पर है। भारतीय टीम इस दौरे में चिली की जूनियर टीम के साथ 17 और 18 जनवरी को मैच खेलेगी। इसके बाद टीम चिली की सीनियर टीम के साथ 20, 21, 23 और 24 जनवरी को भी उसके मैच होंगे। इस दौरे में भारतीय टीम की कप्तान सुमन देवी थोडम और उपकप्तान इशिका चौधरी हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल भी तैयार किया है। 
इस दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : खुशबू और रशनप्रीत कौर
डिफेंडर : सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी, महिमा चौधरी, प्रियंका, गगनदीप कौर, सुषमा कुमारी और अक्षता धेकाले
मिडफील्डर : बलजीत कौर, चेतना, मारियान कुजुर, अजमीना कुजुर, रीत, प्रभलीन कौर, वैष्णवी फालके और प्रीति
फॉरवर्ड : जीवन किशोरी टोपो, मुमताज खान, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरिंदिकी और दीपिका। 
 

Related Posts