
ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के साथ शुरु हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। अपनी इस पारी से लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी संभालने के साथ ही एक अहम रिकार्ड भी बनाया है।
लाबुशेन ने अपनी शतकीय पारी से महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लाबुशेन ब्रिसबेन में खेली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम था जिन्होंने इस मैदान पर पहली तीन पारियों में 326 रन बनाए थे। लाबुशेन का औसत 63 से ऊपर है और अब वो ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट औसत वाले खिलाड़ी हैं। लाबुशेन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद स्टीव स्मिथ, बाबर आजम और बेन स्टोक्स ने 4-4 शतक लगाए हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में लाबुशेन को कई जीवन दान भी मिले। सबसे पहले कप्तान आजिंक्य रहाणे ने नवदीप सैनी की गेंद पर उनका कैच छोड़ा और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी एक कैच नहीं पकड़ पाये।