बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का दिवालिया कम्पनी रुचि सोया को खरीदने की योजनामें फिर रुकावट आ सकती है। इस बार डीबीएस बैंक सिंगापुर ने पतंजलि के रुचि सोया के लिए पेश किए गए 4,350 करोड़ रुपए के प्लान का विरोध किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के बैंक ने दावा किया कि उसे एसैट्स की सही कीमत नहीं मिली है। इससे पहले पतंजलि रुचि सोया को खरीदने की दौड़ में अडानी ग्रुप से पिछड़ गई थी। हालांकि प्रोसैस में देरी के चलते अडानी ग्रुप पीछे हट गया था। डीबीएस ने कहा कि रुचि के संयंत्र और उपकरणों पर पहला हक हमारा है। रुचि सोया पर हमारा 243 करोड़ रुपए बकाया है। डीबीएस ने न्यायाधिकरण को बताया कि यदि कंपनी परिसमापन के लिए जाती है तो हमें 217 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह बकाया का 90 प्रतिशत है।
हालांकि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने सबको बराबर राशि देने का फैसला किया है और इसके चलते हमें रुचि सोया सौदे से केवल 118 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस मामले में सुनवाई को टालते हुए एनसीएलटी के दो सदस्यों ने रेजोलूशन प्रोफैशनल से अधिग्रहण के लिए पतंजलि द्वारा की जाने वाली फंडिंग के तरीके का ब्यौरा 10 मई तक पेश करने के लिए कहा है। डीबीएस रुचि सोया के 27 लेनदारों में से एक है। एक वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज के मुताबिक डीबीएस बैंक सिंगापुर कम्पनी का एक लैंडर है और उसने दो एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग फैसिलिटी का विस्तार किया है। इसके बदले में रुचि सोया की कांडला (गुजरात) की मैन्युफैक्चरिंग रिफाइनरी यूनिट्स और गुना, दालोदा और गदरवाड़ा (मध्य प्रदेश) व बारन (राजस्थान) की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की मौजूदा और फ्यूचर फिक्स्ड एसैट्स पर पहला दावा डीबीएस का बनता है। एनसीएलटी में हुई एक सुनवाई में सामने आया कि कम से कम तीन सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पतंजलि के रुचि सोया प्लान की फंडिंग में मदद कर सकते हैं।
इकॉनमी
पतंजलि के रुचि सोया प्लान में सिंगापुर का बैंक बना बाधा - डीबीएस बैक ने पतंजलि कि रुचि सोया के लिए पेश किए गए 4,350 करोड़ के प्लान का किया विरोध