YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बेचने पर प्र‎तिबंध हटते ही गाज़ीपुर मंडी में महंगा हुआ मुर्गा

बेचने पर प्र‎तिबंध हटते ही गाज़ीपुर मंडी में महंगा हुआ मुर्गा

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने अंडे और चिकन की बिक्री पर से प्र‎तिबंध हटा दिया है। ‎जिसके बाद गाज़ीपुर मंडी खोलने की भी इजाज़त दे दी है। जालांधर की रिपोर्ट में गाज़ीपुर के मुर्गों की बर्ड फ्लू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है, लेकिन प्र‎तिबंध हटने के बाद मंडी खुलते ही चिकन के रेट आसमान छूने लगे हैं1 बीते 4-5 दिनों से चिकन की हालत को देखते हुए शुक्रवार की कीमत कुछ ज्यादा है। इनकी कीमत में  डेढ़ से दो गुना का फर्क आया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि बिक्री के बाद तय होगा कि आने वाले दिनों में चिकन के  भाव कहां आकर ठहरेंगे। गाज़ीपुर मंडी में एक होलसेल कारोबार करने वाले ने चिकन के भाव की जानकारी देते हुए बताया ‎कि शुक्रवार को 90 रुपए किलो 1250 ग्राम वजन वाले चिकन के सामने आए हैं। 1400 ग्राम वजन का चिकन 85 रुपए, 1700 ग्राम का 76 और 2.5 किलो वजन का चिकन 75 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं 900 ग्राम वजन तक का चिकन के भाव 65 रुपए किलो तय हुए हैं।
उनका कहना है ‎कि अगर आप चिकन के अलग-अलग हिस्से खरीदना चाहते हैं तो मंडी में चिकन टंगड़ी नंबर 11 एक किलो 190, 10 नंबर 180 और 8 नंबर 170 रुपए के भाव से बिक रही है। वहीं चिकन लॉलीपॉप 200 रुपए किलो है। चिकन की थाई 190 रुपए किलो है। फ्रेश कटा हुआ चिकन 150 रुपए किलो है, लेकिन गाज़ीपुर मंडी में फिलहाल मुर्गों की एंट्री आसान नहीं है। डॉक्टर का सर्टिफिकेट होने पर ही मुर्गों को मंडी में एंट्री दी जाएगी। 
 

Related Posts