भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का खिलाड़ियों का संघ अगले दो से तीन सप्ताह में बन जाएगा और इसका नाम इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन होगा। इस नाम को पहले ही पंजीकरण के लिए भेजा जा चुका है और बोर्ड की अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले यह अपने अस्तित्व में होगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर चीजें प्रक्रिया में थीं और कुछ ही सप्ताह में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का अपना एक संघ होगा जो उनके अधिकारों की बात करेगा।
अधिकारी ने कहा, ‘इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन इसका नाम है और इसे पंजीकरण के लिए भेजा गया है। एक बार यह हो जाए, इसके बाद बाकी की सारी प्रक्रिया हो जाएगी। बीसीसीआई की अगली एजीएम से पहले हमारे पास खिलाड़ियों की संघ होना जरूरी है। यह एक उप समिति जैसा होगा।’ खिलाड़ियों के इस संघ के काम के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों के संघ में से दो शख्स शीर्ष परिषद में नामित किए जाएंगे। यह बीसीसीआई की तकनीकी समिति से काफी अलग होगी। कार्यकारी समिति के लिए नाम तभी सामने आएंगे जब राज्य संघ संविधान को अपना लेंगे और चुनाव कराएंगे।’ अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों का संघ बनाने को लेकर सभी फैसले स्टीयरिंग कमेटी द्वारा लिए जाएंगे जिसमें कपिल देव, भरत रेड्डी, अंशुमान गायकवाड़ और भारतीय टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी शामिल होंगी।
स्पोर्ट्स
दो से तीन सप्ताह में बनेगा खिलाड़ियों का संघ : बीसीसीआई