YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्‍ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.85 पहुंचा  

दिल्‍ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.85 पहुंचा  

नई दिल्ली । दिल्‍ली में तो कोरोना संक्रमण दर ग‍िरकर  0.44 फीसदी हो गई है जो कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्‍तर है। देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में केवल 295 नए कोरोना केस  सामने आए। दिल्‍ली में कोरोना का रिकवरी रेट पहली बार 97.85 तक पहुंच गया है।
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोराना के 427 मरीज ठीक हुए, इस तरह अब तक छह लाख 18 लाख 357 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। राजधानी दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 6,31,884 केस सामने आए हैं जिसमें से छह लाख 18 लाख 357 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है, इस तरह अब तक दिल्‍ली में कोराना से 10, 732 लोगों की जान जा चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केसों  की संख्‍या 2,795 है। कोरोना के इन एक्टिव मामलों में से 1275 लोग होम आइसोलेशन में हैं। दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में हुए 66,921 टेस्ट हुए, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 97,33,648 पहुंच गया है। यहां कोरोना डेथ रेट 1.7% है।
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,590 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 15,975 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 191 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 1,01,62,738 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,51,918 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2।5 लाख से नीचे है। इस समय देश में 2,13,027 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी है। डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है।
 

Related Posts