ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग की जमकर तारीफ की है। जोंस ने रियान को भविष्य का सुपरस्टार बताया है। साथ ही कहा है कि रियान के पास दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स की तरह 360 डिग्री शॉट्स खेलने की काबिलियत है.जोंस ने कहा कि रियान पराग एक संभावित सुपरस्टार हैं। मुझे लगता है, कि वह मैदान के सभी हिस्सों में शानदार शॉट खेल सकते हैं। वह सिर्फ 17 साल के है।17 साल की उम्र में यह खिलाड़ी मैदान के सभी हिस्सों में शॉट लगा रहा है। इससे तय है कि वह आने वाले समय में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनेगा। आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रियान के नाम है। रियान ने आईपीएल में केवल 7 मैचों में 160 रन बनाए हैं साथ ही 2 विकेट भी लिए हैं। राजस्थान की टीम को इस युवा बल्लेबाज ने कई बार कठिन हालातों से निकालने के दौरान अपनी क्षमताएं दिखायी हैं।