YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में 79 फीसदी वोटिंग, सोमवार को आएंगे नतीजे -राज्य में करीब 20 हजार पंचायत के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में 79 फीसदी वोटिंग, सोमवार को आएंगे नतीजे -राज्य में करीब 20 हजार पंचायत के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया

मुंबई। महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव के दौरान 79 फीसदी वोटिंग हुई। इस बात की जानकारी राज्य के चुनाव कमिश्नर यूपीएस मदान ने दी। यहां 15 जनवरी को राज्य के 34 जिलों की 27,920 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती 18 जनवरी को होगी। मदान ने ये भी कहा है कि राज्य में करीब 20 हज़ार पंचायत के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है।
  14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया। ये लोग अपने क्षेत्र को नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 5 ग्राम पंचायतों में मतदान नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि इन गांवों के निवासी पिछले 15 साल से आंदोलन कर रहे हैं और पिछले दो आम चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार कर चुके हैं। इनकी मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में 15 महीने पहले सत्ता संभालने के बाद शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के सामने ये पहली बड़ी चुनावी चुनौती है। सभी प्रमुख राष्ट्रीय दलों, राज्य दलों, क्षेत्रीय दलों और स्थानीय दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय भी इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मैदान में थे। पिछले साल अप्रैल से जून के बीच राज्य की 1,566 ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से 17 मार्च 2020 को चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया गया।
 

Related Posts