YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय हॉकी टीम ने शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को हराया

भारतीय हॉकी टीम ने शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत से करते हुए पहले ही मुकाबले में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को 2-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और बीरेंद्र लाकड़ा ने 23वें मिनट जबकि हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में गोल दागे। दोनों टीमों ने पहले क्वॉर्टर में अच्छा प्रदर्शन किया पर वे अपने अवसरों को गोल में नहीं बदल पायीं। जसकरण सिंह को पांचवें मिनट में ही मौका मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद हरमनप्रीत और रुपिंदर पाल सिंह ने शानदार बचाव करते हुए थंडरस्टिक्स के गोल करने के सभी प्रयास विफल कर दिये। वहीं दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन शुरु कर दिया। 23वें मिनट में लाकड़ा के गोल से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली। तीसरे क्वॉर्टर में थंडरस्टिक्स की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर वापसी का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। चौथे क्वार्टर में भारत के हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने यह बढ़त अंत तक बरकरार रही। 

Related Posts