YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बारिश के कारण खेला रुका, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाएं रविवार को तीसरे दिन का खेला आधा घंटा पहले शुरु होगा 

बारिश के कारण खेला रुका, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाएं रविवार को तीसरे दिन का खेला आधा घंटा पहले शुरु होगा 

ब्रिसबेन । भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना सकी और बारिश के कारण चाय के बाद का खेल नहीं हो सका। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 369 से 307 रन पीछे है। रविवार को तीसरे दिन खेल आधा घंटा जल्दी शुरू होगा। यानी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाए लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे नाथन लायन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया। इसके पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित ने कमिंस और जोश हेजलवुड को बखूबी खेलकर अपनी पारी में छह चौके भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, जबकि पुजारा दूसरा छोर संभालकर खेलते रहे। 
इसके पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उस पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के इन गेंदबाजों का प्रदर्शन इसकारण भी काबिले तारीफ है कि इनके पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है और उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रतिद्वंद्वी है। पांच मुख्य गेंदबाजों के चोट के कारण नहीं खेल पाने से भारत को नेट गेंदबाज नटराजन और सुंदर को इस मैच में उतारना पड़ा। लायन ने 22 गेंद में 24 और मिशेल स्टार्क ने 35 गेंद में 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 350 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा पर 350 से अधिक रन बनाने के बाद कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।
अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए टिम पेन (50) और कैमरन ग्रीन (47) ने 98 रन की साझेदारी पूरी की। ठाकुर ने पेन को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ग्रीन की भी एकाग्रता टूटी और वह सुंदर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस को ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 311 रन से आठ विकेट पर 315 रन हो गया। इसके बाद स्टार्क और अपना सौवां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 39 रन जोड़े और टीम को 350 रन के पार पहुंचाया । सुंदर ने लियोन को बोल्ड किया जबकि नटराजन ने जोश हेजलवुड को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।
 

Related Posts