पाकिस्तान के लाहौर में सबसे पुरानी सूफी दरगाह के बाहर हुए शक्तिशाली आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या गुरूवार को बढ़ कर 11 हो गई है। अधिकारियों ने बताया घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी ने आज दम तोड़ दिया। यह धमाका मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने के दौरान हुआ और इसे एक किशोर तालिबानी लड़ाके ने अंजाम दिया, जिसने 11 वीं शताब्दी की इस दरगाह के निकट विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 26 अन्य लोग घायल हैं। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता सैयद मुबाशिर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर करीब 15 साल का था और विस्फोट करने से पहले उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध नहीं थी।