नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों को सभी कर्मियों को बुलाने की अनुमति दे दी है। डीडीएमए के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी कम हुए हैं, लिहाज़ा फैसला किया गया है कि सभी सरकारी, स्वायत्त निकायों, पीएसयू, निगमों एवं स्थानीय निकायों के दफ्तर कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम कर सकते हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले साल 28 नवंबर को अपने आदेश में कोविड- 19 के कारण दिल्ली सरकार के कार्यालयों में (ग्रेड- एक से नीचे के) कर्मचारियों की मौजूदगी 50 फीसदी कर दी थी। इसमें जरूरी सेवा से जुड़े कर्मी शामिल नहीं थे।
रीजनल नार्थ
कोविड से राहत के बाद दिल्ली में सभी कर्मियों को कार्य पर बुलाने का आदेश जारी