बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने ही फैंस के गुस्से से दो-चार हो रही हैं। दरअसल राखी सावंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वो पाकिस्तान का झंडा दिखाती नजर आई हैं। यह तस्वीर एक खूबसूरत लोकेशन की है, जहां राखी कभी पाकिस्तानी झंटे को उठाए हुए दिखती हैं तो कभी उसे ओढ़े हुए नजर आती हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद राखी के फैंस भड़क गए, यहां तक कि पाकिस्तानी यूजर्स ने भी अन्हें आड़े हाथों लिया। बहरहाल राखी ने इन तस्वीरों के साथ ही जो कैप्शन लिखा वह सभी के गुस्से को शांत करने के लिए काफी है। राखी लिखती हैं कि 'मुझे अपना भारत देश बेहद पसंद है, लेकिन यह मेरी आने वाली फिल्म 'धारा 370' का एक सीन है।' नाराज फैंस को शांत करने के लिए राखी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कहती दिखी हैं कि 'हाय फ्रेंड्स, यह एक पाकिस्तानी सेटअप है। इस फिल्म का नाम 'धारा 370' है जो कश्मीर के पंडितों पर आधारित है।' बहरहाल राखी ने इसी बहाने फिल्म की कहानी को उजागर करने जैसा काम कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ राखी के वीडियो पर पाकिस्तानी लड़की सबरीना खमीसा का कहना है कि 'आप हमारी संस्कृति डिफाइन नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान इस्लाम को फॉलो करता है और यह बेहद पाक और शांति का धर्म है। मैं पाकिस्तान पर प्राउड फील करती हूं और मुझे अपने कल्चर से प्यार है।' इस पर राखी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मेरी फिल्म है और यदि आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जा सकती हैं। इस तरह से एक बार फिर ड्रामा क्वीन राखी सुर्खियां बटोरने में सफल हो गई हैं।
एंटरटेनमेंट
राखी सावंत पर भड़के फैंस