मुंबई, । शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान देशभर में शुरू हो चुका है. इस अभियान का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। अभियान की शुरुआत कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण से हुई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जालना में और राज्य मंत्री राजेंद्र पाटील-यड्रावकर ने शिरोल से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। अधिकांश जिलों में पालक मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मनपा आयुक्त की उपस्थिति में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ.प्रदीप व्यास ने कहा, पहले दिन, 18,338 से अधिक और लगभग 64 प्रतिशत कर्मचारियों को शाम 7 बजे तक टीका लगाया गया था। कुछ स्थानों पर, शाम 7 बजे के बाद टीकाकरण शुरू रहा। टीकाकरण को लेकर कर्मचारियों से अपेक्षित प्रतिसाद मिल रहा है और शनिवार को कहीं भी वैक्सीन के कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं सामने आये हैं। शनिवार शाम तक राज्यभर के जिलों में दिए गए वेक्सीन का आंकड़ा इस प्रकार है- अकोला (238), अमरावती (440), बुलढाणा (575), वाशीम (167), यवतमाल (307), औरंगाबाद (647), हिंगोली (200), जालना (287), परभणी (371), कोल्हापुर (570), रत्नागिरी (270), सांगली (456), सिंधुदूर्ग (165), बीड (451), लातूर (379), नांदेड (262), उस्मानाबाद (213), मुंबई (660), मुंबई उपनगर (1266), भंडारा (265), चंद्रपूर (331), गडचिरोली (217), गोंदिया (213), नागपुर (776), वर्धा (344), अहमदनगर (786), धुले (389), जलगांव (443), नंदुरबार (265), नाशिक (745), पुणे (1795), सातारा (614), सोलापुर (992), पालघर (257), ठाणे (1740) तथा रायगढ़ (260).
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण की शुरुवात, पहले दिन 18,000 से अधिक कर्मचारियों का टीकाकरण