YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में आज से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, कई रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली में आज से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, कई रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल परेड आज से शुरू होगी। रिहर्सल रविवार के अलावा 18, 20 और 21 जनवरी को ;विजय चौक से इंडिया गेट के बीच राजपथ पर होगी। रिहर्सल को देखते हुए पूरे इलाके में रूट में बदलाव किया जाएगा। रिहर्सल परेड के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी कर इंडिया गेट, विजय चौक और राजपथ के आस-पास के कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी है। सुरक्षा की दृष्टि से राजपथ रफी मार्ग, जनपथ, राजपथ - मान सिंह रोड, राजपथ - सी हेक्सागन मार्ग सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। 
मार्ग बंद होने के कारण सुबह के वक्त नई दिल्ली से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल के मुताबिक परेड की रिहर्सल सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। राजपथ पर परेड के गुजरने के दौरान रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट के बीच पूरे राजपथ पर ट्रैफिक बंद रहेगा।इस दौरान दक्षिण से पूर्व, मध्य, उत्तरी और नई दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, अरविंदो मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, रिज रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी रोड जैसे दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकेंगे। उत्तर और साउथ ब्लॉक व आस पास के कार्यालय में काम करने वाले लोग साउथ एवेन्यू दारा शिकोह रोड - एचएम रोड - साउथ सुनकेन रोड से आरपी भवन पहुंचकर आगे जा सकेंगे। बसों के रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे लेकिन आस-पास के मेट्रो स्टेशनों को बंद नहीं किया जाएगा।

Related Posts